आज सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर बंद हुआ। लगातार दो कारोबारी सत्र से शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली है। आज भी शेयर बाजार जबरदस्त गिरावट के साथ बंद हुआ।
सेंसेक्स 313.90 अंक या 0.44 फीसदी की गिरावट के साथ 71,186.86 अंक पर पहुंच गए। वहीं, निफ्टी 109.70 अंक या 0.51 फीसदी टूटकर 21,462.30 अंक पर पहुंच गया। एनएसई पर लगभग 1481 शेयरों हरे और 1737 स्टॉक लाल निशान पर बंद हुए।
आज बैंक, एफएमसीजी, आईटी, मेटल, पावर इंडेक्स के शेयर 0.3-1 प्रतिशत गिर गए। वहीं, ऑटो, कैपिटल गुड्स, हेल्थ सर्विस, ऑयल एंड गैस और रियल्टी 0.3-0.6 फीसदी चढ़ें है। बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक सपाट रुख पर बंद हुए।
निफ्टी के टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
आज निफ्टी पर टॉप लूजर में एलटीआईमाइंडट्री, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, टाइटन कंपनी और एशियन पेंट्स के स्टॉक शामिल हैं। वहीं, सन फार्मा, सिप्ला, टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स और एक्सिस बैंक के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए।
सपाट बंद हुआ रुपया
आज डॉलर के मुकाबले रुपया सीमित दायरे में बंद हुआ। आज भारतीय रुपया पिछले बंद 83.13 के मुकाबले 83.12 प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ। प्रति डॉलर पर स्थिर बंद हुआ।